सहरसा: बिहार के सहरसा में होमगार्ड अभ्यर्थी धरना पर बैठे (Home Guard Candidates Protest In Saharsa) हैं. नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से जिला प्रशासन एवं सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सहरसा स्टेडियम के बाहरी परिसर में होम गार्ड अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Indefinite Hunger Strike) पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी होमगार्ड अभ्यर्थी ने जिला प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उनका कहना है कि 2011 के विज्ञापन के आधार पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी विभाग के द्वारा फॉर्म भरवाया गया. जिसके 11 साल बाद 2022 में शारीरिक जांच परीक्षा ली गई. जिसमें जिले के दर्जनों अभ्यर्थी सफल हुए.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में एक मार्च से होगा होमगार्ड अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, तैयारी पूरी
'हमलोगों की अब उम्र नहीं है, किसी सरकारी फॉर्म भरने के लिए. हमलोग बेरोजगार हैं, कहां जाएंगे?. जिले के दर्जनों अभ्यर्थी सफल हुए, इसके बावजूद होमगार्ड विभाग के द्वारा बहाली एवं नियुक्ति पत्र देने के दौरान बड़े पैमाने पर उलट-फेर कर दिया गया. अधिक नम्बर वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर कम नम्बर वाले अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दे दिया गया है.' - होमगार्ड अभ्यर्थी
होमगार्ड अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन : धरना-प्रदर्शन पर बैठे होम गार्ड अभियर्थियों ने सहरसा होमगार्ड DSP पर नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान रुपए लेनदेन करने का भी आरोप लगाया है. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मांग जल्द से जल्द सरकार पूरी करे नहीं तो हमलोग आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएंगे.