सहरसाः सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी जफर आलम की जीत होते देख राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. आरजेडी खैमें में जश्न की तैयारी चल रही है. लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वहीं, प्रशासन भी भीड़ को देखते हुए अलर्ट हो गया है.
राजद खैमें में खुशी की लहर
राजद प्रत्याशी के जदयु प्रत्याशी से आगे निकालने के बाद जीत की संभावना देखकर राजद समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बड़ी संख्यां में सड़कों पर उतर आए हैं. प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है. वहीं, राजद समर्थक एकत्रित होकर जीत के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं. राजद प्रत्याशी जफर आलम के समर्थकों ने जफर के बढ़त बनाने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है. राजद ने भारी मतों से जीत की उम्मीद जताई है.
'यह एतिहासिक जीत होगी'
इस मौके पर मौजूद राजद प्रत्याशी की रिश्तेदार रजिया बानो ने कहा कि यह एतिहासिक जीत होगी. लगातार हार के बावजूद अपनी लगन और मेहनत के बल पर जफर आलम जीत हासिल करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह देश भर में बीजेपी ने अपना वर्चस्व कायम कर रखा ऐसे में राजद का जीतना बड़ी बात है. बहरहाल राजद प्रत्याशी ने जिस तरह से अपनी बढ़त बना रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि जीत राजद को ही मिलेगी. वैसे मतगणना अभी भी जारी है. 22 वें राउंड में राजद प्रत्याशी 14093 मतों से आगे चल रहे है. इनकी जीत सुनिश्चित है.