सहरसा: जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के महिषी थाने के अंतर्गत महिषी गांव में एक 'बंदूकबाज परिवार' ने उपनयन कार्यक्रम के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की. फायरिंग का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये 'बंदूकबाज परिवार' किस तरह तमाम नियमों को ताक पर रखकर बंदूक के नोक पर जश्न मना रहा है.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में कुछ युवक करने लगे तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल
नियम कायदे तार-तार
हर्ष फायरिंग के दौरान क्या महिला, क्या पुरुष और क्या नौजवान, सभी बंदूक पर हाथ साफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं जश्न के माहौल में लोग इतना मदमस्त दिखे की कोरोना जैसे संक्रमण को ही भूल गए. सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी.
ये भी पढ़ें- BIHAR CORONA UPDATE: पटना के अंचलाधिकारी और सीवान बीडीओ की कोरोना से मौत, 79% हुआ रिकवरी दर
जमकर की हर्ष फायरिंग
वीडियो में बंदूकबाज परिवार किसी तरह की कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहा है और न ही किसी के चेहरे पर मास्क दिख रहा है. पूरा परिवार कभी बंदूक की गोली पर तो कभी गानों पर थिरकते दिख रहा है. मानो कोरोना संक्रमण और सारे सरकारी गाइडलाइंस को बंदूक की नोक पर रख दिया हो. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.