सहरसा: किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार भी मिले हैं. रविवार को एसपी लिपि सिंह ने अपराधियों के गिरफ्तारी का खुलासा किया.
यह भी पढ़ें- बिहार में ऑक्सीजन घोटाला: कागजों पर दोगुनी सप्लाई, अस्पतालों को आधी !
छापेमारी दल का गठन
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के गोबरगढा स्थित नहर पर 7-8 अपराधी हथियार से लैस होकर बड़ी घटना करने की फिराक में थे. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, एसआई सतेन्द्र सिंह, जितेंद्र कुमार, एएसआई पतरिंग पासवान, नकुल पासवान, पंकज कुमार गुप्ता की विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने चारों अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही तलाशी ली.
2 कारतूस बरामद
तलाशी के दौरान इनके पास से एक 7.65 एमएम की एक पिस्टल, 6 गोली,1 देसी कट्टा, 2 कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल और 2 कार्टन कोरेक्स बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र से 2 और सदर थाना सहरसा के गंगजला में छापेमारी कर 1 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
कई संगीन मामले दर्ज
पकड़े गए अपराधियों में सुपौल जिले के गढ़ बरूआरी के अभिजीत कुमार, किशनपुर सुपौल के परुषोतम कुमार, ओमप्रकाश यादव, सहरसा के बिहरा थाना के मुकेश कुमार, नीरज कुमार, सदर थाना क्षेत्र के भेलवा से अभिषेक कुमार और गंगजला से उत्कर्ष कुमार है. एसपी के अनुसार सभी गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. जिले के कई थानों में इनके ऊपर संगीन मामले पूर्व से भी दर्ज हैं और कई कांडों में जेल भी जा चुके हैं.