सहरसा: जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सहरसा पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रही है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को हथियार, कारतूस और लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
बीते दिनों जिले के सदर थाना क्षेत्र के विनीत पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश ठोकर मारकर सुभाष यादव नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल और 52 हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे. इस मामले में सहरसा सदर थाना ने कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया था.
दो अपराधी गिरफ्तार
जांच के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कांड में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल और लूट की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त में सोनू कुमार और शिवम कुमार उर्फ छोटू शामिल है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी.
दो जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने दो युवकों को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई बिना नम्बर की एक पल्सर मोटरसाइकिल और पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. वहीं पतरघट ओपी क्षेत्र के भरना टोला भद्दी में वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति को अग्नियास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया.
देशी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
इसमें पुलिस ने दो युवक दिलखुश कुमार और मिथिलेश यादव को एक देशी कट्टा, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मौके पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पतरघट ओपी ध्यक्ष अजित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.