सहरसाः बिहार के सहरसा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जिले में एक बार फिर से अपराधी अपना सिर उठाने लगे हैं. बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने सोमवार देर रात पूर्व वार्ड पार्षद को गोली (Former ward councilor shot in Saharsa ) मार दी. गोली लगने से घायल पूर्व वार्ड पार्षद को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव वार्ड नंबर 5 की है. पुलिस निजी क्लिनिक पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा: तीन दिनों के अंदर मिथिलेश यादव पर दूसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे
पूर्व पार्षद की हालत नाजुकः सहरसा से घर जा रहे हैं बिहारा थाना के विशनपुर वार्ड पांच के पूर्व वार्ड पार्षद मुकेश कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार देर रात गोली मार दी. मुकेश निजी काम से सहरसा से आये थे. देर शाम सहरसा से लौट कर अपने घर बिशनपुर जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मुकेश का पीछा करना शुरू किया. अपराधियों ने बिशनपुर एसडीएम कॉलेज और पंचायत भवन के बीच मुकेश को रुकने का इशारा किया. मुकेश जैसे ही वहां रुके अपराधियों ने गोली मार दी. गोली क्यों मारी गई इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है.
गोलीबारी के कारणों का खुलासा नहींः घटना की सूचना मिलते ही बिहरा थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने पूछे जाने पर बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोलीबारी मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों ने क्यों गोली मारी इसका कारण अभी पता नहीं चला है. मामले की पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है.
"पूर्व वार्ड पार्षद को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोलीबारी मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों ने क्यों गोली मारी इसका कारण अभी पता नहीं चला है. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है " -अकमल हुसैन, थानाध्यक्ष, बिहरा थाना
ये भी पढ़ेंः सहरसा में मामूली विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली