सहरसाः बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. लोग शादी समारोह में फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसके कारण वहां मौजूद लोग असमय काल के ग्रास बन रहे हैं.
ताजा मामला सहरसा के तिवारी टोला थाना क्षेत्र का है. जहां से रविवार को बारात वनगांव से चैनपुर गांव गयी थी. उसी बारात में शामिल होने के लिये अमित कुमार अपने दोस्तों के साथ गया था. जहां देर रात फायरिंग में उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता मोहन ठाकुर के आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नामजद को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है.
5 नामजद अपराधी गिरफ्तार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अमित कुमार अपने मित्र विकास झा के बहन की शादी समारोह में शामिल होने गये थे. मृतक के पिता का आरोप है कि पांच लोगों ने मिलकर अमित की हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के तत्काल बाद ही नामजद सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हथियार बरामद करने में पुलिस असफल
इस मामले में मुख्य अभियुक्त करण टाइगर, रंजीत पंजियार, शुभम आनन्द और हत्या में जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था उसका मालिक सुमित शादी समारोह में आमंत्रित करने वाला विकास झा सहित कुल पांच लोगों पर आपराधिक साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि गिरफ्तारी के बावजूद हथियार बरामद करने में पुलिस असफल रही है.