सहरसाः भूमि विवाद को लेकर सहरसा में गोलीबारी (Firing During Land Dispute in Saharsa ) हुई है. इस दौरान तीन लोग घायल (Three People Injured in Firing ) हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक गंभीर को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. मामला जिले के महिषी थाना क्षेत्र स्थित करहारा गांव की है. 10 धुर भूमि को लेकर मामा भांजे के बीच विवाद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'
जानकारी के अनुसार, मामा-भांजा के बीच भूमि विवाद में मारपीट हुआ. इस दौरान दोनों और से तीर और पत्थर चलने के बाद गोलीबारी भी हुई. गोली लगने से 45 वर्षीय मो अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं 55 वर्षीय फुलहसन तीर लगने से और 12 वर्षीय बच्ची पथराव से घायल हो गई.
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली लगने से 45 वर्षीय मो अशरफ की हालत गंभीर थी. इसे दोखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. बाकी दो लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों के परिजनों ने बताया कि फूलो और अबु बकर के बीच 10 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. फिलहाल महिषी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें- ट्रेन में डंडामार लूट गिरोह' का भंडाफोड़, वैशाली में 21 नवंबर को छात्रा से लूट की बात कबूली
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP