सहरसा: जिले में अपराधियों को तांडव बढ़ते ही जा रहा है. ताजा मामला काशनगर ओपी क्षेत्र के बराही गांव की है, जहां बैखौफ बदमाशों ने एक 45 वर्षीय किसान की गला रेत कर हत्या कर दी. इधर, घटना के बारे में मृतक किसान के परिजनों के अहले मंगलवार की अहले सुबह को हुई.
'शाम से ही था लापता'
मृतक किसान की पहचान काशनगर ओपी क्षेत्र के बराही गांव निवासी बाल्मीकि सिंह के बेटे सुमन सिंह के रूप में हुई. घटना के बारे में मृतक किसान के पिता ने बताया कि सुमन सोमवार की शाम को खेत घूमने के लिए घर से निकाला था. देर शाम भी जब वह वापस नहीं आया तो, सुमन को आस-पास के इलाके में ढूंढने का प्रयास किया. वहीं, मंगलवार की सुबह को गांव के बांस के बागान में सुमन की लाश बरामद हुई. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
'जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस'
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी अपने दल-बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंची. जांच-पड़ताल के लिए उन्होंने स्वान दस्ता भी लगाया. लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं आई. इसके पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. मामले पर एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. खबर लिखे जाने तक मामले का पता नहीं चल पाया था.