सहरसा: प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने खेत में पटवन कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एनएच 106 को जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा गांव निवासी मृत्युंजय सिंह देर शाम खेत में पटवन का काम कर रहा था. तभी बदमाश आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 106, मधेपुरा उदाकिशुनगंज पथ को जाम कर घंटों आवागमन बाधित किया. उन्होंने अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही एएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और बहुत समझा-बुझाकर जाम खाली करवाया. मौके पर पहुंचे एएसपी बलिराम चौधरी ने कहा कि तफ्तीश कर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि तेज करने की बातें भी कहीं.