सहरसा: बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला (Obstacle on Excise Inspection Team in Saharsa) किया गया है. नवहट्टा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम को अवैध शराब बनाए जाने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद उत्पाद विभाग टीम वहां छापेमारी करने पहुंची. तभी वहां स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों ने बताया कि कई बेकसूर लोगों के घर को तहस नहस कर दिया गया है. इसी दौरान घर में लगे चापाकल, बाइक, टीवी, गोदरेज, बक्से को तोड़ दिया गया और सारे सामानों को इधर उधर फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ेंः नीतीश के मंत्री का बयान- 'बिहार में सदन के समय ही शराब कांड क्यों? क्योंकि इसमें भाजपा का हाथ'
शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी: यह मामला खड़का तेलवा गांव का है. जहां उत्पाद निरीक्षण की टीम ने शराब बनाए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण रघुनंदन चौधरी के घर में छापेमारी की. इसी छापेमारी में घरवाले लोगों और उत्पाद टीम में झड़प हो गया. जिसके बाद दर्जनों की संख्या में लोगों ने कई हथियार और पत्थरबाजी करते हुए टीम पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही कई गाड़ियों से आई पुलिस ने लोगों को शांत कराया. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने स्थानीय लोगों के घर में घुसकर कई सामानों को तोड़-फोड़ दिया.
उत्पाद टीम पर हमला के बाद आरोपी को छुड़ाया: इधर, उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद हमलोगों ने टीम गठित किया और खड़का तेलवा गांव में अवैध शराब के धंधेबाज के खिलाफ छापेमारी शुरु कर दी. जब आरोपी को टीम ने हिरासत में लिया तो लोग हंगामा करने लगे. उसके बाद टीम पर लोगों ने हथियार के साथ हमला करके आरोपी को छुड़ा लिया. उन्होंने कहा कि इस हमले में उत्पाद विभाग के कुछ लोग जख्मी हो गए. जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. फिलहाल इस मामले में 7 नामजद और कई अज्ञात लोगों पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
"मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद हमलोगों ने टीम गठित किया और खड़का तेलवा गांव में अवैध शराब के धंधेबाज के खिलाफ छापेमारी शुरु कर दी. जब आरोपी को टीम ने हिरासत में लिया तो लोग हंगामा करने लगे. उसके बाद टीम पर लोगों ने हथियार के साथ हमला करके आरोपी को छुड़ा लिया."- राजकिशोर प्रसाद सिंह ,उत्पाद अधीक्षक, सहरसा
पढ़ें- कांग्रेस की 5 सदस्य टीम पहुंची मशरख मृतकों के परिजनों से मिली