सहरसा : बिहार दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों को माननीय मुख्यमंत्री का संदेश पत्र सौंपा गया. विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जीविका से संबंधित पदाधिकारी ,जीविका दीदी व उप विकास आयुक्त के साथ बैठक भी हुई.
दरअसल इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री का संदेश जिले के सभी जीविका दीदियों को दिया जाएगा. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जीविका दीदियां महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण उदाहरण हैं और उनसे जो अपेक्षा रखा गया था उसपर वो खरी उतरी हैं.
ये भी पढ़ें-सहरसा के डरहार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 165 लोगों की जांच
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जीविका दीदियों से उम्मीद करते हैं कि वो आगे भी बेहतर काम करेंगी. जिससे बिहार के विकास में अपना अमूल्य योगदान देकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.