ETV Bharat / state

सहरसा: दिल्ली अग्निकांड में मरने वाले अफसाद का शव पहुंचा गांव, सबका रो-रोकर बुरा हाल - नरियार

दिल्ली अग्निकांड हादसे के शिकार हुए नौहट्टा पश्चिमी गांव के मो. अफसाद का शव बुधवार को उसके पैतृक गांव लाया गया. शव आते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

saharsa
दिल्ली अग्निकांड
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:18 PM IST

सहरसाः दिल्ली के फिल्मिस्तान फैक्ट्री अग्निकांड हादसे में जान गंवाने वाले मो. अफसाद का शव बुधवार को उसके पैतृक गांव नौहट्टा पश्चिमी लाया गया.पहले से ही गमगीन माहौल के बीच शव आत ही वहां मौजूद तमाम लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

सांत्वना देने के लिए पहुंचे लोग
गांव में शव पहुंचने की खबर मिलते ही तमाम लोग अफसाद के घर पहुंच गए. हर किसी की आंखें नम थी. मृतक के परिजन मो. मुस्ताक ने बताया कि रविवार को दिल्ली अग्निकांड में कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें मो. अफसाद भी शामिल था.

सहरसा के कुल 8 मजदूरों की मौत
मृतक जिले के नौहट्टा प्रखंड के नौहट्टा पश्चिमी वार्ड नंबर 9 का रहने वाला था. जो दिल्ली के बैग फैक्ट्री में मजदूरी करके अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. बता दें कि दिल्ली अग्निकांड में सहरसा सेके कुल 8 मजदूरों की मौत हुई थी. जिसमें नरियार के सात और नौहट्टा के एक शामिल हैं.

सहरसाः दिल्ली के फिल्मिस्तान फैक्ट्री अग्निकांड हादसे में जान गंवाने वाले मो. अफसाद का शव बुधवार को उसके पैतृक गांव नौहट्टा पश्चिमी लाया गया.पहले से ही गमगीन माहौल के बीच शव आत ही वहां मौजूद तमाम लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

सांत्वना देने के लिए पहुंचे लोग
गांव में शव पहुंचने की खबर मिलते ही तमाम लोग अफसाद के घर पहुंच गए. हर किसी की आंखें नम थी. मृतक के परिजन मो. मुस्ताक ने बताया कि रविवार को दिल्ली अग्निकांड में कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें मो. अफसाद भी शामिल था.

सहरसा के कुल 8 मजदूरों की मौत
मृतक जिले के नौहट्टा प्रखंड के नौहट्टा पश्चिमी वार्ड नंबर 9 का रहने वाला था. जो दिल्ली के बैग फैक्ट्री में मजदूरी करके अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. बता दें कि दिल्ली अग्निकांड में सहरसा सेके कुल 8 मजदूरों की मौत हुई थी. जिसमें नरियार के सात और नौहट्टा के एक शामिल हैं.

Intro:सहरसा--दिल्ली के फिल्मिस्तान फैक्ट्री अग्निकांड में मो0 अफ़साद की हुई मौत के बाद आज उसका शव देर रात पैतृक गांव सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड के नौहट्टा पश्चिमी लाया गया।लाश पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
Body:गांव में शव पहुचने की खबर जंगल में लगे आग की तरह फैल गई जिसके बाद एक झलक शव को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस पूरे घटना क्रम पर लाश के साथ नवहट्टा पुहंचे मृतक के भाई मो.मुस्तकीन व परिजन मो मुस्ताक ने विस्तार से बताते हुये कहा कि रविवार को दिल्ली फिल्मिस्तान अग्निकांड में सहरसा जिले के कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी जिसमें मो0 अफ़साद भी शामिल था जिसकी दिल्ली फिल्मिस्तान अग्निकांड में मौत हो गई थी।मो0 अफ़साद सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड के नौहट्टा पश्चिमी वार्ड नं0-9 का रहने वाला था जो दिल्ली में रह कर बैग फैक्ट्री में मजदूरी कर के अपना और अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।बड़ी ही मुश्किल से शव की पहचान हुयी फिर इसे घर लाने के लिये एम्बुलेंस के लिये भी मशक्कत करना पड़ा।पूरे 26 घंटे के सफर के घर नवहट्टा पहुंचे हैं।Conclusion:वैसे तो सहरसा से कुल 8 मजदूरों की मौत हुयी थी जिसमे नरियार का 7 एवं नवहट्टा के एक था जिसमे अभी एक लाश नवहट्टा का पहुंचा है शेष आज देर शाम तक पहुंचने की संभावना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.