ETV Bharat / state

सहरसा: कोशी में बच्चे करते हैं खतरनाक स्टंट, बड़े हादसे को देते हैं निमंत्रण - dangeras

कोशी नदी में नहाने के लिए स्थानीय बच्चों के छलांग लगाते है. वहीं, उनके अभिभावकों को इनके करतब की कोई जानकारी नहीं होती है. बच्चे कहते है कि उन्हें तैरना आता है इसलिए किसी तरह का कोई डर नहीं है.

जान जोखिम में डाल स्टंट करते बच्चे
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 2:56 PM IST

सहरसा: खेल में प्रतिस्पर्धा के दौरान स्विमिंग पुल में खिलाड़ियों द्वारा स्टंट करते देखने में आनंद आता है. उनके करतब देख कर हैरान भी होते हैं. लेकिन जिले से होकर बहती कोशी नदी के किनारे कठडूमर पंचायत के आगर दह गांव के बच्चे जब बिना किसी सुरक्षा गाइड लाएन के नदी में स्टंट करते हैं तो इसमें जान का खतरा बना रहता है. पर, जान जोखिम में डालकर ये बच्चे नदी में छलांग लगाते हैं. वहीं, उनके इस करतब के बारे में अभिभावकों को कोई जानकारी नहीं होती है.

जान जोखिम में डाल स्टंट करते बच्चे

नदी में छलांग लगाने वाले बच्चों का कहना है कि स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के कारण हमलोग नदी में नहाने आते हैं. अब तो आदत सी हो गयी है. नदी में स्नान करने के लिए घर से मना भी किया जाता है. लेकिन चुपचाप से आ जाते हैं नहाने के लिए. वहीं, डूबने के सवाल पर उनलोगों ने कहा कि नदी में तैरना आता है इसलिए नहीं डूबेंगे.

अभिभावक करते हैं नदी में जाने से मना

बच्चों के अभिभावक ने कहा कि इस तरह से नदी में छलांग लगाना खतरनाक है. लेकिन स्कूल में छुट्टी होने के बाद ये लोग यहां आकर नदी में खेलता है. हमलोग मना भी करते हैं कि मत जाओ मगर चुपचाप आ जाता है. मगर ध्यान रखते हैं कि किसी तरह का कोई हादसा ना हो. गौरतलब है कि नदी में स्टंट के दौरान कई बच्चे डूब भी गये हैं. फिर भी स्थानीय पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. इन बच्चों का यह स्टंट किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है.

सहरसा: खेल में प्रतिस्पर्धा के दौरान स्विमिंग पुल में खिलाड़ियों द्वारा स्टंट करते देखने में आनंद आता है. उनके करतब देख कर हैरान भी होते हैं. लेकिन जिले से होकर बहती कोशी नदी के किनारे कठडूमर पंचायत के आगर दह गांव के बच्चे जब बिना किसी सुरक्षा गाइड लाएन के नदी में स्टंट करते हैं तो इसमें जान का खतरा बना रहता है. पर, जान जोखिम में डालकर ये बच्चे नदी में छलांग लगाते हैं. वहीं, उनके इस करतब के बारे में अभिभावकों को कोई जानकारी नहीं होती है.

जान जोखिम में डाल स्टंट करते बच्चे

नदी में छलांग लगाने वाले बच्चों का कहना है कि स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के कारण हमलोग नदी में नहाने आते हैं. अब तो आदत सी हो गयी है. नदी में स्नान करने के लिए घर से मना भी किया जाता है. लेकिन चुपचाप से आ जाते हैं नहाने के लिए. वहीं, डूबने के सवाल पर उनलोगों ने कहा कि नदी में तैरना आता है इसलिए नहीं डूबेंगे.

अभिभावक करते हैं नदी में जाने से मना

बच्चों के अभिभावक ने कहा कि इस तरह से नदी में छलांग लगाना खतरनाक है. लेकिन स्कूल में छुट्टी होने के बाद ये लोग यहां आकर नदी में खेलता है. हमलोग मना भी करते हैं कि मत जाओ मगर चुपचाप आ जाता है. मगर ध्यान रखते हैं कि किसी तरह का कोई हादसा ना हो. गौरतलब है कि नदी में स्टंट के दौरान कई बच्चे डूब भी गये हैं. फिर भी स्थानीय पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. इन बच्चों का यह स्टंट किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है.

Intro:सहरसा..कोशी इलाके के इन बच्चों का स्टंट देख भले ही आप दांतों तले उंगलियां दबा ले,लेकिन आपको जानकर हैरत होगा कि ये सभी स्कूली बच्चे है और यह गर्मी के छुट्टी में स्कूल बंद का फायदा उठाते हुए इस खतरनाक खेल को अंजाम दे रहे है।इस बाबत जहाँ अभिभावक अंजान बने हुए है,वही स्थानीय प्रशासन भी लापरवाही बरत रही है।जबकि कोशी नदी में कई बार बच्चे डूब भी गए है।फिर भी बच्चों का यह स्टंट जारी है जो कभी भी किसी बड़े हादसा को निमंत्रण दे सकता है।


Body:यह सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित कठडूमर पंचायत के आगर दह गांव के पास कोशी नदी के किनारे की तश्वीर है,जहाँ बच्चे नदी खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे है।ये मासूम बच्चे कुशल तैराक के अंदाज में लबालब नदी में छलांग लगा रहे है।हालांकि तत्काल कोई अनहोनी तो नही दिख रही है,लेकिन अनहोनी से इनकार भी नही किया जा सकता है।हालांकि जान जोखिम में डालकर स्टंट करने वाले बच्चे बताते है कि आदत हो गयी है,नदी में स्नान करने की घर में मन किया जाता है लेकिन चुपचाप से आ जाते है।वही ग्रामीण की माने तो यह खतरनाक है,लेकिन स्कूल में छुट्टी होने के बाद ये लोग यहाँ आकर नदी में खेलता है।


Conclusion:बहरहाल बच्चो के मामले में अभिभावक को जागरूक व संवेदनशील होने की जरूरत है।वही प्रशासन को भी ऐसे स्थलों को चिन्हित कर किसी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए समुचित कदम उठाना चाहिये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.