सहरसा: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बलवाहाट ओपी क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पति राजकुमार शर्मा को गोलियों से भून डाला.
पहले थाना तब अस्पताल के चक्कर में हुई मौत
बताया जाता है कि मृतक अपने सहयोगियों के बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली बरसा दी, जिससे मुखिया पति गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घटना के बाद उनके सहयोगियों ने बाइक पर लाद कर मृतक को धायल अवस्था में थाना लाया. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सरोंजा पंचायत की मुखिया पति है मृतक
मृतक सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोंजा पंचायत की वर्तमान मुखिया कुन्ती देवी का पति है. घटना के बाबत मृतक के सहयोगी वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि मृतक राजकुमार शर्मा अपने बाइक से अपने एक अन्य सहयोगी के साथ कहीं से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रामपुर बरकुरवा चौक के समीप जैसे ही पहुंचे के पीछे से मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधी
मामले पर बलवाहाट ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह का कहना है कि रामपुर गांव के पास स्थित एक पोखर के निकट अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. तत्काल उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक को पीछे से गोली मारी गई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछें होंगें.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि जिले में जिले में अपराधियों का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है. दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, इलाके के लोग इस घटना के बाद जिले के लोग पुलिस के कार्यशैली पर अपने-अपने तर्क के हिसाब से सवाल उठा रहे है.