सहरसाः बिहार के सहरसा में गोलीबारी (Firing In Saharsa) की घटना सामने आई है. घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक युवक को रुपए लेनदेन के विवाद में गांव के ही दबंगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत के बिजोलियां गांव निवासी 25 वर्षीय अमर सहनी, पिता योगेंद्र सहनी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime : निलेश मुखिया गोलीकांड में नया CCTV फुटेज आया सामने.. घर के पास से ही पीछे लग गए थे अपराधी
सहरसा में फायरिंगः घटना की सूचना पर बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर जख्मी को पतरघट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डाक्टर संजीव कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जख्मी की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में जख्मी का इलाज चल रहा है.
रुपए वापस मांगने पर मारी गोलीः घटना के बारे में जख्मी की मां गीता देवी की माने तो जख्मी अमर सहनी गांव के ही रुपेश यादव को पांच हजार रुपए मोबाइल खरीदने के लिए दिया था. मोबाइल नहीं मिलने पर अमर सहनी द्वारा रुपए वापस करने की मांग की गई. इसी दौरान रुपेश यादव व उनके सहयोगियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
कमर में लगी है गोलीः इस गोलीबारी की घटना में अमर सहनी की कमर में गोली लगी है. गंभीर स्थिति में पीएचसी पतरघट लाया गया, जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा भेज दिया. बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बसनही पुलिस आरोपी के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. जख्मी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष, बसनही