Saharsa Crime: हथियार समेत दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों - Two criminals arrested with weapons in Saharsa
सहरसा पुलिस को अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान अहम जानकारी मिल सकती है.
Published : Sep 23, 2023, 2:38 PM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 4:02 PM IST
सहरसा: बिहार के सहरसा में हथियार समेत दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जिले की सलखुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सितुआहा-हरिपुर मार्ग स्थित कोसी बांध से अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को धर दबोचा. गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किया गया. दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेशी के लिए सहरसा भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Saharsa Crime : सहरसा में जमीन विवाद में बच्चे को गोलियों से भूना.. कंधे, जांघ और हाथों में गोली लगने से लहुलूहान
हथियार समेत दो अपराधी गिरफ्तार: दरअसल, अपराध नियंत्रण के विरुद्ध सलखुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि सितुआहा-हरिपुर कोसी बांध मार्ग पर दो बदमाश अपराध की योजना बना रहा हैं. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहुंची पुलिस को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे. हालांकि पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर दबोच लिया.
सलखुआ थानाध्यक्ष ने क्या बताया?: इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को एक देसी कट्टा और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान बख्तियारपुर थाना के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी जय कृष्ण यादव के पुत्र मनोज यादव और बख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी के सकड़ा पहाड़पुर निवासी राजेन्द्र यादव के बेटे सौरभ कुमार गुलशन के रूप में की गई है.
"गुप्त सूचना मिली थी कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों अपराधी जुटे थे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में भेज दिया गया"- गुड्डू कुमार, थानाध्यक्ष, सलखुआ