सहरसा: बिहार में रोजगार का अभाव होने के कारण प्रदेश के कई मजदूर दूसरे राज्य में जाकर काम काज करते है. इस दौरान उन्हें शारिरिक से लेकर मानसिक प्रताड़ना तक को सहना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आ रहा है. जहां सहरसा निवासी एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा.
SC/ST थाना में दिया आवेदन: इस वीडियो में ठेकेदार अपने मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. वीडियो में उसक ठेकेदार उस पर लातों की बरसात किए हुए है. वहीं, वायरल वीडियो किसी तरह जब पिता तक पहुंचा तो वह सन्न रह गए. उन्होंने तुरंत थाने में आकर बेटे की जान की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है. पीड़ित के पिता ने SC/ST थाना में आवेदन देकर पुत्र के जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगायी है. वहीं, SP ने भी विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया है.
"बेटा प्रवेश सादा हरियाणा के जगादारी यमुना नगर के प्रताप नगर थाना में मजदूरी कराने के लिए ले गया था. जहां ठेकेदार संजय यादव के पास वह दो महीनों से मजदूरी कर रहा था. इस दौरान छठ के मौके पर वह पैसा मांगने गया था. जब ठेकेदार संजय यादव द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो सभी मजदूर वहां से भाग गए. लेकीन मेरा बेटा पकड़ा गया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. अब उससे पैसे की मांग की जा रही है. मेरे बेटे ने वहां से निकलने के लिए 31 हजार रूपया भी दिया है. लेकिन ठेकेदार अब एक लाख रुपए की मांग कर रहा है. वहीं, नही देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है." - सीवन सादा, पीड़ित के पिता
एसपी से बात की जा रही: वहीं इस बाबत सहरसा एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि जानकारी मिली है कि हरियाणा में किसी व्यक्ति को बंद कमरे में पीटा जा रहा है. इस मामले को लेकर संबंधित थाना और वहां के एसपी से बात की जा रही है, जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगा वो की जाएगी.
इसे भी पढ़े- Samastipur Crime : 1 रुपये के चॉकलेट चोरी के आरोप में किशोर की रस्सी से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल.. दो गिरफ्तार