ETV Bharat / state

Saharsa Crime : '50 लाख मुआवजा दो'.. सहरसा में गोली से घायल पंच की हुई मौत.. आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

सहरसा में तीन दिन पहले अपराधियों ने पंच को गोली मारकर (Firing in Saharsa) घायल कर दिया था. गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ऐसे में आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शहर का मुख्य चौक जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 7:02 PM IST

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में 17 अक्टूबर को लूट के दौरान पंच को गोली मार दी गई थी. उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई. इस बात की सूचना लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर शहर का मुख्य चौक जाम कर दिया. आक्रोशितों द्वारा शव को सड़क पर रखकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की.

इसे भी पढ़े- Firing In Saharsa: अपराधियों ने गांव के पंच को मारी गोली, लूट के दौरान दिया घटना को अंजाम

50 लाख मुआवजे की मांग: मौके पर मौजूद ग्रामीण अजय कुमार बबलू ने बताया कि सोमवार देर शाम दिवारी नहर के पास बाइक सवार अपराधियों ने पंच बंटी सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हम अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजे की मांग करते हैं. वहीं, वहां मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर नशा कारोबारी से मिलीभगत का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि शहर में नशे का अड्डा पुलिस की जानकारी में चलता है.

गिरफ्तारी एवं उचित मुआवजा का दिलाया भरोसा: वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तारी एवं उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाकर जाम हटवाया. इस बावत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि दिवारी पंचायत के पंच बंटी सिंह की निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. इस घटना के आक्रोशित होकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया था. वे अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहीं, परिजनों से वार्ता कर जल्द दोनों ही कार्य करने का आश्वासन दिया गया है. फिलहाल जाम को हटा दिया गया है.

"तीन दिन पहले दिवारी पंचायत के पंच को गोली मार दी गई थी. गुरुवार को उनकी मौत हो गई. इस बात से परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने शहर का मुख्य चौक जाम कर दिया था. हमारी टीम ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और उचित मुआवजा दिलाने की बात कहकर फिलहाल जाम को हटा दिया है"- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

अपराधियों ने सीने में मारी गोली: बता दें कि 17 अक्टूबर को देर शाम जब पंच बंटी सिंह अपने घर भरोली वापिस जा रहे थे, उसी दौरान बेखौफ बाइक सवार अपराधी ने उन्हें ओवर टेक कर सीने में गोली मार दी थी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए थे. गोली लगने से बंटी सिंह जख्मी होकर घटना स्थल पर ही गिर गया और अपने परिजन को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में 17 अक्टूबर को लूट के दौरान पंच को गोली मार दी गई थी. उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई. इस बात की सूचना लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर शहर का मुख्य चौक जाम कर दिया. आक्रोशितों द्वारा शव को सड़क पर रखकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की.

इसे भी पढ़े- Firing In Saharsa: अपराधियों ने गांव के पंच को मारी गोली, लूट के दौरान दिया घटना को अंजाम

50 लाख मुआवजे की मांग: मौके पर मौजूद ग्रामीण अजय कुमार बबलू ने बताया कि सोमवार देर शाम दिवारी नहर के पास बाइक सवार अपराधियों ने पंच बंटी सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हम अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजे की मांग करते हैं. वहीं, वहां मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर नशा कारोबारी से मिलीभगत का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि शहर में नशे का अड्डा पुलिस की जानकारी में चलता है.

गिरफ्तारी एवं उचित मुआवजा का दिलाया भरोसा: वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तारी एवं उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाकर जाम हटवाया. इस बावत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि दिवारी पंचायत के पंच बंटी सिंह की निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. इस घटना के आक्रोशित होकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया था. वे अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहीं, परिजनों से वार्ता कर जल्द दोनों ही कार्य करने का आश्वासन दिया गया है. फिलहाल जाम को हटा दिया गया है.

"तीन दिन पहले दिवारी पंचायत के पंच को गोली मार दी गई थी. गुरुवार को उनकी मौत हो गई. इस बात से परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने शहर का मुख्य चौक जाम कर दिया था. हमारी टीम ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और उचित मुआवजा दिलाने की बात कहकर फिलहाल जाम को हटा दिया है"- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

अपराधियों ने सीने में मारी गोली: बता दें कि 17 अक्टूबर को देर शाम जब पंच बंटी सिंह अपने घर भरोली वापिस जा रहे थे, उसी दौरान बेखौफ बाइक सवार अपराधी ने उन्हें ओवर टेक कर सीने में गोली मार दी थी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए थे. गोली लगने से बंटी सिंह जख्मी होकर घटना स्थल पर ही गिर गया और अपने परिजन को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.