सहरसा: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सरहसा जिले का है, जहां बेखौफ बाइक सवार दो अपराधियों ने गैस एजेंसी कर्मी को गोली मार दी. हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. वारदात के बाद गैस एजेंसी कर्मी को संचालक के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के गोलमा स्थित घोघन पट्टी के पास की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पैसे के लेनदेन में युवक को मारी गोली, दो किलोमीटर पैदल चलकर युवक पहुंचा अस्पताल
बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवाया: मिली जानकारी के अनुसार जख्मी कर्मी का नाम दीपक शर्मा है. वह पतरघट ओपी क्षेत्र के मरणमा गांव का रहने वाला है. दीपक शिवगुरु भारत गैस एजेंसी में काम करता था. मंगलवार को गैस सिलिंडर का डिलेवरी कर डिलेवरी स्टाफ ललन कुमार एजेंसी लौट रहा था. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से ओवर टेक कर सिलेडर से भरी गाड़ी को रुकवाने का प्रयास कर रहा था.
चालक ने गैस एजेंसी पर फोन कर सूचना दी: ड्राइवर को शंका हुई और फौरन अपने गैस एजेंसी पर फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही गैस एजेंसी का स्टाफ दीपक कुमार आकर दोनों बदमाशों को घेर लिया. उसी दौरान बदमाशों ने फायर कर दिया. गोली दीपक कुमार के जांघ में लगी. जिससे वो घायल हो गया. घायल अवस्था में एजेंसी के कर्मियों के द्वारा फौरन सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां जख्मी इलाजरत है.
"मेरा स्टाफ ललन कुमार गैस का डिलेवरी कर एजेंसी लौट रहा था. उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश गैस वाली गाड़ी का पीछा कर रहे थे. स्टाफ ने फोन कर जानकारी दी. मौके पर पहुंचे और हमने दोनों बदमाश को घेर लिया. इसके बाद दोनों बदमाश गोली मारकर घायल कर दिया." -दीपक कुमार शर्मा, जख्मी
"गैस एजेंसी कर्मी को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया है. जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." - ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, पतरघट ओपी प्रभारी