सहरसा: बिहार के सहरसा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गया. यहां गाड़ी साइड करने को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. एक पक्ष से बाइक सवार बदमाशों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जिले के कनरिया ओपी थाना क्षेत्र के इजराहा चौक के पास की है.
सहरसा में मारपीट का मामला: घायल युवकों से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक अमित और बिट्टू बाइक से जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन युवकों ने साइड मांगा और रोकने के लिए कहा. जब इन्होंने साइड दे दिया, इसके बावजूद उन लोगों ने मारपीट की. घटना को लेकर घायल पक्ष के युवकों ने बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की बात भी कही है. घटना में घायल दोनों को इलाज के लिए सिमरीबख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"हम और दोस्त बिट्टू कुमार दोनों बाइक से इजराहा जा रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने साइड मांगा और रोकने के लिए कहा. जब हमलोग साइड दे दिए उसके बाद उनलोगों ने हमें रोका और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. उनमें से एक बदमाश बोला गोली मार दो. उसके बाद दीपक और नीतीश नाम के लड़के ने गोली चला दी."- अमित कुमार, घायल युवक
बदमाश युवकों ने की हवाई फायरिंग: घायल युवक ने बताया कि 'गोली मेरे कान के बगल में लगते हुए बाहर निकल गयी. उसके बाद मैं गिर गया. फिर मेरे दोस्त बिट्टू कुमार के साथ मारपीट की. अभी हम दोनों सदर अस्पताल में भर्ती हैं.'
पुलिस ने गोलीबारी की घटना से किया इंकार: वहीं कनरिया ओपी थानाअध्य्क्ष अमर ज्योति कुमार ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि 'स्थल निरीक्षण किया गया है. कहीं गोली की घटना की बात सामने नहीं आ रही है. मारपीट में दो युवक जख्मी हुए हैं, जो सहरसा में इलाजरत है. परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.'
पढ़ें: बगहा अस्पताल बना रणक्षेत्र, इलाज कराने आए दो पक्षों में जमकर मारपीट