सहरसा: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक और बड़ी घटना सहरसा से सामने आई है, जहां एक बुजर्ग को अपराधियों ने गोली मारी दी. फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना वनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही का है.
पढ़ें- Jamui Crime : बिहार में बेखौफ अपराधी, जमुई में घर में घुसकर पति पत्नी को मारी गोली
बुजुर्ग को अपराधियों ने मारी गोली: सहरसा के गांधीपथ स्थित निजी नर्सिंग होम में अपराधियों की गोली से जख्मी बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. लेकिन फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाबत जख्मी के भाई अलाउद्दीन ने बताया कि पांच छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर घुस गए थे. सभी मेरे बेटे को जबरन खींच कर दो मंजिला मकान से मारते पीटते नीचे ला रहे थे. भाई ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी गई.
"अपराधियों का मेरे भाई मो सुलो ने विरोध किया तो उन्हें निशाना बनाया गया. जख्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. तत्काल इसे सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. जिसे तत्काल हमने गांधीपथ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया, जहां जख्मी का इलाज चल रहा है." जख्मी के भाई
पुलिस कर रही जांच: वहीं घटना के बाद अक्रोशीत ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अपराधी कौन थे और किस बात की दुश्मनी थी, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है.