सहरसा : बिहार के सहरसा में रविवार देर रात थाने की चौकीदार की 38 वर्षीय पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो (Chowkidar wife mysterious death in saharsa) गयी. महिला के परिजन दुपट्टा से गर्दन दबाकर हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. घटना सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनिया वार्ड नं 2 की बतायी जा रही है. परिजनों की मानें तो पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था.
इसे भी पढ़ेंः Saharsa News: ससुराल से घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, शरीर में फंसी है दो बुलेट
"चौकीदार ने सूचना दिया था कि उसकी पत्नी बीमार थी. इलाज के दौरान निजी क्लीनिक में मौत हो गयी. परिजन जो हत्या का आरोप लगा रहे हैं वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है"- जितेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष, सोनबरसा कचहरी थाना
हत्या की आशंकाः मृतका के भाई राजा की मानें तो रात दो बजे फोन करके बताया गया कि चांदनी की तबीयत खराब हो गयी है. उसके बाद भाई ने कहा कि लेते आइये निजी क्लीनिक में दिखा देंगे. जब ससुराल वाले बहन को लेकर आये तो उसकी मौत हो चुकी थी. डाक्टर ने भी बताया कि महिला की मौत हो चुकी है. ससुराल वालों ने बताया कि बीमार थी और पेट खराब हो गया था इसलिए मौत हो गयी. राजा ने बताया कि बहन के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. उसने आशंका जतायी कि दुपट्टा से गर्दन दबाकर हत्या कर दी गयी थी.
पति-पत्नी के बीच होता था विवादः मृत महिला का नाम चांदनी कुमारी बताया जाता है. उसकी उम्र तकरीबन 38 साल है. चांदनी का मायका मुंगेर जिला के बरदीपुर में है. सहरसा जिले के परमिनिया वार्ड नं 2 में शादी हुई थी. चांदनी कुमारी के पति का नाम संतोष कुमार है. सोनबरसा कचहरी थाना में पदस्थापित है. चांदनी की शादी तकरीबन 15 वर्ष पूर्व हुई थी. उसे तीन लड़का हैं. परिजनों की मानें तो पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था.