सहरसा: बिहार के सहरसा में अब मुख्य बाजार में सड़क पर वाहन लगाना लोगों को महंगा पड़ रहा है. आम आदमी की ही तरह प्रशासनिक अधिकारी के वाहनों से भी जुर्माना राशि वसूल की जा रही है. सड़क पर अवैध ढंग से लगे वाहन पर यातायात पुलिस जुर्माना वसूल कर रही है. शुक्रवार को शहर के शंकर चौक पर कृषि पदाधिकारी का बोर्ड लगे एक चार पहिया वाहन से जुर्माना राशि की वसूल (Challan Collected From Vehicle Of Agriculture Officer) की गई.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में मास्क चेकिंग अभियान तेज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस वसूल रही है जुर्माना
जानकारी के मुताबिक शहर के शंकर चौक पर जिला कृषि पदाधिकारी का बोर्ड लगे एक स्कॉर्पियो करीब आधा घंटा से ज्यादा देर तक खड़ी रही. जिसके चलते सड़क पर यातायात में समस्या उत्पन्न हो गयी. सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होने से यातायात प्रभारी नागेंद्र राम ने माइकिंग के जरिये वाहन हटाने के लिए लगातार अनाउंस करते रहे लेकिन वाहन नहीं हटा.
स्कॉर्पियों में किसी के सवार नहीं होने के कारण यातायात पुलिस आसपास के दुकानों में ड्राइवर सहित जिला कृषि पदाधिकारी की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद वाहन पर जुर्माना लगाया गया. यातायात प्रभारी नागेंद्र राम (Traffic In Charge Nagendra Ram) ने कहा कि करीब चालीस मिनट तक गाड़ी सड़क पर लगी रही. सड़क जाम होने के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पडी. बाद में वाहन पर जुर्माना लगाया गया.
यातायात प्रभारी ने कहा कि एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने के बाद वाहन को छोड़ा गया. इसके अलावा अन्य चार पहिया वाहनों से कुल सात हजार रुपये वसूल किए गए हैं. यातायात प्रभारी ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान बगैर मास्क के चल रहे लोगों से करीब तीन हजार रुपए वसूल किए गए है.
ये भी पढ़ें-बिहटा क्षेत्र में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, 7 लोगों पर लगाया गया जुर्माना
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP