सहरसा: सहरसा में मारपीट और युवक के गुमशुदगी का मामला (crime in Saharsa) सामने आया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी वार्ड नंबर 31/29 का है. जहां शनिचर राय के पुत्र मनोज कुमार राय ने अपने बड़े पुत्र विशाल कुमार के साथ पहले मारपीट और गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढे़ं- वैशाली में बाइक चोरी के आरोप में युवक को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
नामित सहित अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज : बहुत देर तक युवक की खोजबीन किए जाने के बाबजूद युवक का पता नही चलने पर परिजनों ने सात नामित सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. पीड़ित परिजन ने बताया कि बीते 22 सितंबर की देर शाम उनका पुत्र पूरब बाजार में था. उनके मोबाइल पर उनकी बातचीत हुई थी. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा. ऐसे में वे बड़े बेटे विशाल कुमार का पता करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे. परिजनों ने सभी सगे संबंधियों से भी संपर्क किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला
परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका: युवक के लापता होने के बाद परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. परिजन के मुताबिक बीते 4 सितंबर को शाम के 3 बजे घर के पड़ोस में रहने वाले रामचंद्र साह के पुत्र चेतन कुमार, नंदन कुमार, चंदन शाह, आमोद साह के पुत्र विकास कुमार, विजय कुमार, भेरधरी निवासी शंकर साह के पुत्र गोलू कुमार और सुपौल जिले के दीपक यादव सहित कुछ अज्ञात लोग हथियार और लाठी-डंडे से लैस होकर उनके घर पर पहुंचे थे. वे लोग घर में घुसकर पुत्र के साथ मारपीट किया था. साथ ही उनको जान से मार देने की धमकी भी दी थी. अब उनका पुत्र गायब है. उन्हें आशंका है कि उनके पुत्र के साथ कोई अनहोनी की घटना घटित की जा चुकी है.
"मामला दर्ज कर जांच की जा रही है",-सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष
ये भी पढे़ं- मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पोल में बांधकर पीटा.. तमाशबीन बने लोग