सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में आज से बिहार पुलिस सप्ताह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह का समापण 27 फरवरी को होगा. समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार समारोह का आयोजन हो रहा है. इस समारोह के माध्यम से पुलिस और आम जनता के बीच के संबंध को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा. सोमवार को स्वच्छता अभियान पर आधारित कार्यक्रम किया गया. उद्घाटन सत्र जिले के सभी पुलिस प्रतिष्ठान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया.
यह भी पढ़ें: NSS कैम्प के उद्घाटन समारोह में बोलीं श्रेयसी सिंह-'ये छात्र-छात्राओं के जीवन निर्माण के लिए लाभकारी'
समारोह के अंतर्गत 24 फरवरी को पुलिस नशा मुक्ति अभियान से जुड़ा कार्यक्रम होगा. जिसमें सदर थाना में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता तो बसनही थाना (Basnahi police station) में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया जाएगा. 25 फरवरी को सभी पुलिस प्रतिष्ठान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा महिला एवं बाल सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. 26 फरवरी को जनता और पुलिस के बीच जनसंवाद कार्यक्रम होगा. समारोह के अंतिम दिन 27 फरवरी को खेलो बिहार पुलिस के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन होगा.
जनसंवाद कार्यक्रम 'हमारी बात पुलिस के साथ' स्लोगन के साथ शुरू की जाएगी. जिसमें आम जनता और पुलिस के बीच संवाद होगा, ताकि पुलिस के साथ आम जनता का संबंध मजबूत बन सके. जिले के सभी थानों में कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि जिले के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम किए जाएंगे. जबकि मुख्य कार्यक्रम सदर थाना में आयोजित होगा. समापन समारोह सहरसा पुलिस केंद्र में आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस सप्ताह: गोपालगंज में पुलिस-पब्लिक फ्रैंडली रिलेशन पर कार्यशाला का आयोजन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP