ETV Bharat / state

सहरसा की 'बेजुबान' निधि, जो बेजान तस्वीर में भी डाल देती हैं जान - निधि की पेंटिंग्स

सहरसा की एक दिव्यांग लड़की निधि ने अपनी पेंटिंग से सबका लोहा मनबाया है. उनकी पेंटिंग की चर्चा अब हर जगह हो रही है.

पेंटिंग करती निधि
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 2:07 AM IST

सहरसा: अगर हाथ में हुनर हो तो बेजान वस्तुएं भी मुंह बोलती बन जाती हैं. सहरसा के पशुपालन कॉलोनी में रहने वाली निधि बेजुबान है. लेकिन अपने हाथ की कलाकारी से तस्वीरों को ऐसी शक्ल देती हैं कि बेजान कागज भी जीवंत हो उठता है.

सुन और बोल नहीं सकती निधि
सहरसा की बेजुबान निधि ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा कभी भी चेहरा, गुण या संपत्ति देखकर नहीं आती. यह परिश्रम और जुनून से निखरता है और जब प्रतिभा निखरता है तो वह दुनियां की और नहीं, बल्कि दुनियां उसकी और देखती है. निधि जन्म से दिव्यांग हैं. वह न सुन सकती हैं न बोल सकती हैं. लेकिन उनकी प्रतिभा ने इस जन्मजात दिव्यांगता को न सिर्फ ढक दिया है साथ ही उनकी प्रतिभा को बेहद प्रसिद्ध बना दिया है.

सहरसा से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट


पेंटिंग से खींचा हर किसी का ध्यान
दरअसल निधि बेहतरीन पेंटर है. उसकी पेंटिंग देख हर कोई दांतों तले ऊंगली दबाते रह जाते हैं निधि की मां बताती हैं कि यह बचपन से बोल और सुन नहीं सकती है. लेकिन निधि शुरुआता से ही बैठ कर चित्र बनाती रहती थी. इतना ही नहीं, घर के वैसे सामान जिसका कोई काम नहीं रहता उसको भी यह उपयोग में लाकर घर के सजाने के काम में ले आती थी.


निधि के पेंटिंग की हर तरफ तारीफ
देखते ही देखते निधि मिथिला पेंटिंग में निपुन हो गयीं. आज उनकी पेंटिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग दूर-दराज से आकर हाथों से बनी निधि की पेंटिंग को देखते हैं. उसकी तस्वीरें खींचकर साथ ले जाते हैं. घर वाले बताते हैं कि निधि की रूचि को देखते हुए उन्होंने पेंटिंग बनाने में निधि का भरपूर सहयोग दिया. जिसके बाद हाथ का हुनर दिखाती निधि एक से बढ़कर एक पेंटिंग को जिवंत शक्ल देती चलीं गईं.

saharsa
निधि द्वारा हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स


लोग लगा रहे सरकार से मदद की आस
निधि दिव्यांगता को अपनी लाचारी नहीं बल्कि अपने हुनर और प्रतिभा से वरदान बनाने वालों के लिए उदाहरण स्वरुप बन चुकी हैं. परिजन सहित आसपास के लोगों का भी कहना है कि यदि सरकार ऐसी प्रतिभा में उड़ान भर दे तो निधि की काबिलियत देश और दुनिया में रंग बिखेरेगी. साथ ही किसी के लिए दिव्यांगता बोझ नहीं बनेगा.

सहरसा: अगर हाथ में हुनर हो तो बेजान वस्तुएं भी मुंह बोलती बन जाती हैं. सहरसा के पशुपालन कॉलोनी में रहने वाली निधि बेजुबान है. लेकिन अपने हाथ की कलाकारी से तस्वीरों को ऐसी शक्ल देती हैं कि बेजान कागज भी जीवंत हो उठता है.

सुन और बोल नहीं सकती निधि
सहरसा की बेजुबान निधि ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा कभी भी चेहरा, गुण या संपत्ति देखकर नहीं आती. यह परिश्रम और जुनून से निखरता है और जब प्रतिभा निखरता है तो वह दुनियां की और नहीं, बल्कि दुनियां उसकी और देखती है. निधि जन्म से दिव्यांग हैं. वह न सुन सकती हैं न बोल सकती हैं. लेकिन उनकी प्रतिभा ने इस जन्मजात दिव्यांगता को न सिर्फ ढक दिया है साथ ही उनकी प्रतिभा को बेहद प्रसिद्ध बना दिया है.

सहरसा से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट


पेंटिंग से खींचा हर किसी का ध्यान
दरअसल निधि बेहतरीन पेंटर है. उसकी पेंटिंग देख हर कोई दांतों तले ऊंगली दबाते रह जाते हैं निधि की मां बताती हैं कि यह बचपन से बोल और सुन नहीं सकती है. लेकिन निधि शुरुआता से ही बैठ कर चित्र बनाती रहती थी. इतना ही नहीं, घर के वैसे सामान जिसका कोई काम नहीं रहता उसको भी यह उपयोग में लाकर घर के सजाने के काम में ले आती थी.


निधि के पेंटिंग की हर तरफ तारीफ
देखते ही देखते निधि मिथिला पेंटिंग में निपुन हो गयीं. आज उनकी पेंटिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग दूर-दराज से आकर हाथों से बनी निधि की पेंटिंग को देखते हैं. उसकी तस्वीरें खींचकर साथ ले जाते हैं. घर वाले बताते हैं कि निधि की रूचि को देखते हुए उन्होंने पेंटिंग बनाने में निधि का भरपूर सहयोग दिया. जिसके बाद हाथ का हुनर दिखाती निधि एक से बढ़कर एक पेंटिंग को जिवंत शक्ल देती चलीं गईं.

saharsa
निधि द्वारा हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स


लोग लगा रहे सरकार से मदद की आस
निधि दिव्यांगता को अपनी लाचारी नहीं बल्कि अपने हुनर और प्रतिभा से वरदान बनाने वालों के लिए उदाहरण स्वरुप बन चुकी हैं. परिजन सहित आसपास के लोगों का भी कहना है कि यदि सरकार ऐसी प्रतिभा में उड़ान भर दे तो निधि की काबिलियत देश और दुनिया में रंग बिखेरेगी. साथ ही किसी के लिए दिव्यांगता बोझ नहीं बनेगा.

Intro:सहरसा..कहते है प्रतिभा कभी भी चेहरा गुण या संपत्ति देखकर नही आती,यह परिश्रम और जुनून से निखरता है और जब प्रतिभा निखरता है तो वह दुनियां की और नही,बल्कि दुनियां उसकी और देखती है।शहर के पशुपालन कॉलोनी में रहने वाली निधि की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।वह जन्म से ही गूंगी और बहरी है।लेकिन उसकी प्रतिभा ने उसके इस जन्मजात दोषो को न सिर्फ ढक दिया है बल्कि उसे और भी प्रसिद्ध बना दिया है।


Body:दरअसल निधि बेहतरीन पेंटर है,उसकी पेंटिंग देख हर कोई दांतों तले ऊँगली दबाते रह जाते है।निधि की माँ बताती है कि यह बचपन से बोल और सुन नही सकती है लेकिन इसकी यह बचपन से ही कही भी बैठ कर चित्र बनाती रहती और घर के वैसे सामान जिसका को काम नही रहता उसको भी यह उपयोग में लाकर घर के सजाने के काम मे ले आती थी।देखते ही देखते वो मिथिला पेंटिंग में निपुन्न हो गयी।


Conclusion:निधि दिव्यांगता को अपनी वेवशी नही बल्कि अपने हुनर और प्रतिभा से वरदान बनाने वालों की उदाहरण बन चूँकि है,यदि सरकार ऐसी प्रतिभा में उड़ान भर दे तो इसकी प्रतिभा रंग बिखेरेगी और मन मे कभी दिव्यांगता बोझ बनकर भी नही आयेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.