सहरसा: जिले में प्रवासी मजदूरों और छात्रों का आगमन जारी है. वहीं, रविवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 30 हो गई. इन सभी मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि इन मरीजों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. अभी के समय में 21 एक्टिव केस हैं. जिसका इलाज जारी है. वहीं, 9 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
कोरोना मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकस
इसके अलावे जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले से 1223 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें से 1101 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 30 पॉजिटिव और 78 की रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 2 का मामला ऐसा है कि जिसका दूसरी बार के जांच में भी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग एकदम से चौकस है. लागातार कोरोना संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है.