सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड नंबर 14 स्थित टाटा मोटर्स कंपनी में इंजीनियर एसके यादव के घर अज्ञात चोरों ने 10 लाख के जेवरात , 50 हजार नकद समेत घर के कीमती सामानों की चोरी कर ली. चोरी की खबर इंजीनियर की प्रोफेसर पत्नी साधना कुमारी को तब लगी. जब वह अपनी बहन के घर गई थी.
12 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर
मधेपुरा स्थित केबी विमेंस कॉलेज के रसायन विभाग की प्रोफेसर साधना कुमारी ने बताया कि उनके पति झारखंड स्थित टाटा मोटर्स कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उनके बच्चे भी बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं. फिलहाल वे अकेले सिमराहा वार्ड नंबर 14 में रहती हैं. शनिवार को वे उक्त मोहल्ले में ही अपनी बहन के घर आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने गई थी. सुबह लौटने पर देखा कि कमरे का सभी सामान बिखरा हुआ है. गोदरेज टूटी हुई है. ट्रंक का भी ताला टूटा हुआ है. उन्होंने बताया कि लगभग 12 लाख के सामान की चोरी हुई है.
डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. सदर थाना द्वारा जांच की जा रही है. मामला दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी. सामान की बरामदगी होगी.