रोहतास: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज का मतदान जारी है. जिले के काराकाट सीट पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के बावजूद वोटर्स मतदान करने का अलग जज्बा दिखाया है.
काराकाट के बूथ संख्या 293 पर मॉडल बूथ बनाया गया है. सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. जिसमें खासकर युवा मतदाता देखे जा रहे हैं. युवा वोटर्स में पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की स्पेशल टीम लगातार गश्ती कर रही है.
देश का विकास अहम मुद्दा
पहली बार वोट करने आई निशा ने बताया कि उन्हें मतदान करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि देश का विकास उनका अहम मुद्दा है. सरकार अच्छी हो और लोगों के लिए भरपूर काम करें.
ये हैं आमने-सामने
बताते चलें कि काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में यहां अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. जिसमें रोहतास के तीन और औरंगाबाद के 3 विधानसभा शामिल हैं. रोहतास के 3 जिलों में नोखा, डेहरी और कार्यकारी विधानसभा क्षेत्र शामिल है. जबकि औरंगाबाद जिले से गौ नबीनगर और विधानसभा क्षेत्र शामिल है. यहां से आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के महाबली सिंह मैदान में हैं.