रोहतास: बिहार के रोहतास में नहर से युवक का शव बरामद (Youth body recovered from canal) होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों की मानें तो किसी ने युवक की हत्या कर नहर में शव को फेंक दिया. घटना जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरदी बिगहा गांव की है.
ये भी पढ़ें- पटना के NIT घाट से दो शव बरामद, शरीर पर गोली के निशान, कहीं बिहटा में तो नहीं हुआ मर्डर!
नहर से युवक का शव बरामद: मृतक की पहचान हरदी बिगहा गांव के रहने वाले संजय वर्मा के 28 साल के पुत्र लव कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"लड़का को मारकर फेंक दिया गया है नहर में, गांव से नहर जाता है. हमलोगों को लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है."- अरविंद कुमार यादव, परिजन
ये भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव