रोहतास: प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. कारोबारी बेखौफ होकर इसे बेचते हैं और लोग पी भी रहे हैं. ताजा मामला जिले के चेनारी इलाके का है. जहां एक युवक को शराब पीना महंगा पड़ गया. युवक के शराब पीने पर ससुराल वालों ने उसकी शिकायत पुलिस को कर दी.
बताया जाता है कि केनार खुर्द का रहने वाला युवक शिवमूरत बिंद चेनारी स्थित अपने ससुराल आया हुआ था. इसी दौरान वो शराब पीकर घर में हंगामा करने लगा और पत्नी को पीटने लगा. ससुराल वालों ने दामाद से शांत रहने को बार-बार कहा और नहीं मानने पर उन लोगों ने पुलिस को शिकायत कर दी.
शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने दामाद को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार लिया है. गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले पर सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच करवाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.