रोहतास: जिले के नोखा इलाके के कदवा गांव निवासी एक युवक ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के खुदकुशी के पीछे मानसिक अवसाद बताया जा रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि नोखा इलाके के कदवा गांव निवासी अरविंद राम शादीशुदा था और वह कुछ दिन से काम को लेकर काफी डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक के भाई रतन राम ने बताया कि घर में किसी तरह का विवाद भी नहीं था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह परेशान रह रहे थे. गुरुवार को उन्होंने अपने आप को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:- पूर्णिया: अभियान 'किताब दान' बदल रही गरीब बच्चों की तकदीर
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.