रोहतास: देश में लगातार हो रहे हैवानियत की घटना से मर्माहत एक युवती अनु दुबे राजधानी दिल्ली में अनशन पर बैठ गई थी. जिसकी पूरे देश में चर्चा हुई. उसी को देखते हुए दुष्कर्म की घटना से मर्माहत एक युवक अरुणेश पांडे अकेले ही जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय गेट पर अनशन पर बैठ गया है.
बता दें कि युवक अरुणेश पांडे सासाराम के वार्ड नंबर 3 के गोविंदनगर का रहने वाला है. हाथों में तख्ती लेकर अरुणेश अनशन पर बैठा है. अनशन कर रहे अरूणेश का कहना है कि आज के समय में समाज की संवेदनाएं खत्म होती जा रही है. यह सिर्फ प्रशासन की ही जिम्मेदारी नहीं है. समाज के हर लोगों को यह सोचना चाहिए कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है. इसमें हम युवाओं की भूमिका काफी बढ़ गई है.
न्यायिक प्रक्रिया में बदलाव की मांग
युवक अरूणेश हैदराबाद, मोहनिया और उसके बाद बक्सर में हुए लगातार दुष्कर्म की घटनाओं से आहत होकर समाहरणालय के सामने अकेले अनशन पर बैठ गया है. युवक की मांग है कि इन मामलों में जो भी दोषी हैं. उसे तुरंत ही सजा दी जाए और ऐसी घटनाओं में न्यायिक प्रक्रिया को बदली जाए.