रोहतास: बिहार का डेहरी ऑन सोन शहर गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. आज उसी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब रमजान के पाक महीने में दावते इफ्तार के आयोजन किया गया. जिसमें हर कौम के लोगों ने शिरकत किया. इफ्तार पार्टी डेहरी के स्टेशन रोड स्थित झुनझुन वाटिका में राजद के डेहरी नगर अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी की तरफ से आयोजित किया गया था. इस आयोजन की सबसे बड़ी बात यह रही कि दावत-ए-इफ्तार में महिलाएं भी बच्चों के साथ शरीक हुईं और उन्होंने इफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी में पहुंचे डिप्टी CM तारकिशोर, कहा- 'हिंदू-मुस्लिम एकता को कोई अलग नहीं कर सकता'
सभी कौम के लोगों ने हिस्सा लिया: इस दावते इफ्तार में सभी कौम के लोगों ने तय समय पर इफ्तार किया. इस कार्यक्रम में राजद विधायक फतेह बहादुर (RJD MLA Phate Bahadur) भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि इस शहर के लोगों में गंगा जमुनी तहजीब कूट-कूट कर भरा है. यहां के लोग होली भी साथ मनाते हैं और ईद भी साथ मनाते हैं. कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से किसी भी तरह का आयोजन नहीं हो पा रहा था लेकिन इस बार मौका मिला तो दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसका मकसद यह है कि लोगों तक यह संदेश जाए कि हम सभी एक हैं, आपस में किसी तरह का भेदभाव नहीं है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: RJD की इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान ने CM नीतीश का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
सभी लोग मिलकर मनाते है पर्व: वहीं राजद नेता गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि इस शहर की खास बात यह है कि यहां कोई भी कार्यक्रम हो या पर्व और त्यौहार सभी कौम के लोग आपस में मिलजुल कर सफल बनाते हैं, जो अपने आप में मिसाल है. यह शहर एकता के प्रतिक के रूप में जाना जाता है. इसी एकता का परिचय देते हुए सभी कौम के लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिला, जो लोग के बीच हर पर्व के दौरान देखने को मिलता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP