ETV Bharat / state

छठ के लिए सात समंदर पार कर बिहार पहुंची कैटरीना, बोली- 'हे छठी मईया तहार महिमा अपरंपार'

इटली के फ्लोरेंस शहर से कैटरीना बार्सिलोना छठ महापर्व मनाने रोहतास पहुंची हैं. सात समंदर पार से बिहार पहुंची कैटरीना छठ महापर्व को लेकर बहुत उत्साहित है. कैटरीना ने रोहतास में रहने वाले अपने दोस्त और हिन्दी भाषा के शिक्षक से बिहार आकर छठ देखने की इच्छा जाहिर की थी. पढ़ें पूरी खबर...

सात समंदर पार बिहार पहुंची कैटरीना
सात समंदर पार बिहार पहुंची कैटरीना
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 12:04 PM IST

रोहतास: लोक आस्था का महापर्व छठ (chhath puja 2022) बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है. इसी दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती सभी के लिए मंगलकामना करती है. छठ की महिमा इतनी अपरंपार है कि इसकी धाक अब विदेशों में भी सुनाई दे रही है. यही वजह है कि पहले बिहार में मनाया जाने वाल यह त्योहार अब तेजी से ग्लोबल होता जा रहा है. लोग विदेशों में छठ तो मना ही रहे हैं. साथ ही साथ छठ महापर्व को देखने और संस्कृति समझने के लिए बिहार भी पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा रोहतास में देखने को मिला है. जहां इटली की एक महिला छठ देखने अपने दोस्त के घर चेनारी पहुंती है.

ये भी पढ़ें- मां बीमार, बेटे ने उठाया भार.. कनाडा से आकर बगहा में किया छठ पर्व, कहा- 'घर के परंपरा खतम ना होई'

इटली से छठ देखने आई कैटरीना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की छटा ऐसी है कि इस महापर्व को लेकर देश तो क्या विदेशों में भी धूम मची है. ऐसे में इस आस्था के महापर्व को देखने और इसे करीब से जानने के लिए इटली के फ्लोरेंस शहर से कैटरीना बार्सिलोना रोहतास पहुंची है. वो अपने दोस्त बृजेश विश्वकर्मा के चेनारी स्थित घर पहुंचकर छठ का आनंद उठा रही है. छठ को लेकर कैटरीना में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिसे उन्होंने ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

दिवाली में रोहतास पहुंची थी कैटरीना: कैटरीना बार्सिलोना पिछले 6 दिनों से चेनारी गांव में है. उन्होंने दिवाली में भी जमकर भारतीय परंपरा का आनंद उठाया. वहीं अब वो छठ पूजा में भारतीय संस्कृति को समझने की कोशिश कर रही हैं. इटली से बिहार पहुंची महिला फिलहाल विदेशी भाषाओं के जानकार ब्रजेश विश्वकर्मा नामक युवक के पास रहकर छठ का आनंद ले रही हैं. कैटरीना बार्सिलोना बृजेश विश्वकर्मा से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा हिंदी भाषा सिख रही है. ऑनलाइन क्लास के दौरान ही महिला ने बिहार में छठ देखने की इच्छा जाहिर किया था. कैटरीना बार्सिलोना इटली के फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी में कानून की छात्रा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका की क्रिस्टीन ने छठ गीत गाकर बनाया VIDEO, दी महापर्व की शुभकामनाएं

रोहतास: लोक आस्था का महापर्व छठ (chhath puja 2022) बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है. इसी दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती सभी के लिए मंगलकामना करती है. छठ की महिमा इतनी अपरंपार है कि इसकी धाक अब विदेशों में भी सुनाई दे रही है. यही वजह है कि पहले बिहार में मनाया जाने वाल यह त्योहार अब तेजी से ग्लोबल होता जा रहा है. लोग विदेशों में छठ तो मना ही रहे हैं. साथ ही साथ छठ महापर्व को देखने और संस्कृति समझने के लिए बिहार भी पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा रोहतास में देखने को मिला है. जहां इटली की एक महिला छठ देखने अपने दोस्त के घर चेनारी पहुंती है.

ये भी पढ़ें- मां बीमार, बेटे ने उठाया भार.. कनाडा से आकर बगहा में किया छठ पर्व, कहा- 'घर के परंपरा खतम ना होई'

इटली से छठ देखने आई कैटरीना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की छटा ऐसी है कि इस महापर्व को लेकर देश तो क्या विदेशों में भी धूम मची है. ऐसे में इस आस्था के महापर्व को देखने और इसे करीब से जानने के लिए इटली के फ्लोरेंस शहर से कैटरीना बार्सिलोना रोहतास पहुंची है. वो अपने दोस्त बृजेश विश्वकर्मा के चेनारी स्थित घर पहुंचकर छठ का आनंद उठा रही है. छठ को लेकर कैटरीना में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिसे उन्होंने ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

दिवाली में रोहतास पहुंची थी कैटरीना: कैटरीना बार्सिलोना पिछले 6 दिनों से चेनारी गांव में है. उन्होंने दिवाली में भी जमकर भारतीय परंपरा का आनंद उठाया. वहीं अब वो छठ पूजा में भारतीय संस्कृति को समझने की कोशिश कर रही हैं. इटली से बिहार पहुंची महिला फिलहाल विदेशी भाषाओं के जानकार ब्रजेश विश्वकर्मा नामक युवक के पास रहकर छठ का आनंद ले रही हैं. कैटरीना बार्सिलोना बृजेश विश्वकर्मा से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा हिंदी भाषा सिख रही है. ऑनलाइन क्लास के दौरान ही महिला ने बिहार में छठ देखने की इच्छा जाहिर किया था. कैटरीना बार्सिलोना इटली के फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी में कानून की छात्रा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका की क्रिस्टीन ने छठ गीत गाकर बनाया VIDEO, दी महापर्व की शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.