रोहतासः डालमियानगर (Dalmianagar) इलाके से बहला फुसलाकर किडनैप की गई एक महिला को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही एक किडनैपर को भी अरेस्ट किया गया है. रोहतास के एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) ने इस मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: '15 साल बेमिसाल': जश्न नहीं मनाएंगे, लेकिन नीतीश सरकार की उपलब्धियां जरूर बताएंगे- श्रवण कुमार
रोहतास एसपी के मुताबिक डालमिया नगर के सिधौली स्थित नारायणपुर टोला से एक महिला को बहला फुसलाकर कर उसका अपहरण कर लिया था. मामले में महिला के पति की शिकायत पर डालमिनागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
एसपी ने बताया कि जिले के कई थानों में दर्ज किडनैपिंग के केस और अपहृत की बरामदगी को लेकर ऑपरेशन मिलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में इस अभियान को लेकर विशेष टीम का गठन कर महिला की बरामदगी की गई.
छापेमारी के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किडनैप की गई महिला को पंजाब के लुधियाना में रखा गया है. जिसके बाद तत्काल स्पेशल टीम को पंजाब के लुधियाना भेजा गया. जहां छापेमारी कर अपहरण की गई महिला को बरामद कर लिया गया. वहीं कांड के शामिल एक किडनैपर जितेंद्र यादव को भी अरेस्ट कर लिया गया है. जो थाना पहाड़पुर जिला पूर्वी चंपारण का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: सत्ता में 16 साल: बदले-बदले नजर आए 'सरकार', पिछले एक बरस में टूट गया सुशासन बाबू का 'तिलिस्म'
एसपी आशीष भारती ने बताया कि ऑपरेशन मिलन के तहत बड़ी कार्रवाई कर किडनैप की गई महिला को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही महिला का न्यायालय में बयान दर्ज करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.