ETV Bharat / state

रोहतास: डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, अस्पताल सील - Woman dies in rohtas

रोहतास में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, मामले के बाद से डॉक्टर फरार हैं.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:23 PM IST

रोहतास: जिले के तिलौथू प्रखंड के अमझोर थाना इलाके में स्थित सूर्या क्लीनिक में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां इलाज कराने आई एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भरखोड़वा गांव निवासी विनोद सिंह की पत्नी सविता देवी इलाज के लिए सूर्या अस्पताल गई थी. वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने की बात कही. परिवार वाले डॉक्टरों की बात मानते हुए ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए. डॉक्टर जितेंद्र वर्मा और नीतू कुमार ने महिला की ऑपरेशन करने लगे. इस दौरान महिला की तबीयत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे एम्बुलेंस से डेहरी इलाज के लिए भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

सूर्या क्लीनिक को किया गया सील
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. घटना के बाद से दोनों डॉक्टर फरार हैं. वहीं, तिलौथू पीएससी के प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली है, जिसके बाद सूर्या क्लीनिक को सील कर दिया गया है.

रोहतास: जिले के तिलौथू प्रखंड के अमझोर थाना इलाके में स्थित सूर्या क्लीनिक में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां इलाज कराने आई एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भरखोड़वा गांव निवासी विनोद सिंह की पत्नी सविता देवी इलाज के लिए सूर्या अस्पताल गई थी. वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने की बात कही. परिवार वाले डॉक्टरों की बात मानते हुए ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए. डॉक्टर जितेंद्र वर्मा और नीतू कुमार ने महिला की ऑपरेशन करने लगे. इस दौरान महिला की तबीयत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे एम्बुलेंस से डेहरी इलाज के लिए भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

सूर्या क्लीनिक को किया गया सील
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. घटना के बाद से दोनों डॉक्टर फरार हैं. वहीं, तिलौथू पीएससी के प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली है, जिसके बाद सूर्या क्लीनिक को सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.