रोहतास: जिले में आई तेज आंधी और पानी के कारण दिनारा सूर्यपुरा दवाथ में काफी तबाही हुई. सूर्यपुरा पंचायत के वॉर्ड नंबर-9 में नल जल योजना के लिए लगाई गई टंकी टूटकर गिर गई. इससे इस वॉर्ड में पेय जलापूर्ति पर पूरी तरह से विराम लग गया है.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री पेय जल योजना के तहत लगभग साढ़े चौदह लाख की लागत से सूर्यपुरा पंचायत में नल जल योजना का काम हो रहा है. वहीं, 60 हजार की लागत से इस पानी टंकी को इस वॉर्ड में जलापूर्ति के लिए लगाया गया था. वॉर्ड नंबर-9 में 10-10 हजार लीटर की क्षमता वाली दो पानी की टंकी लगाई गई थी. हालांकि इस आंधी के कारण लोगों के उम्मीदों पर पानी फिर गया.
पानी टंकी गिरने से ग्रामीण निराश
इस पानी टंकी के गिरने से निराश ग्रामीणों ने बताया कि टंकी लगने से उम्मीद जगी थी कि इस बार गर्मी में शुद्ध पेय जल पीने को मिलेगा. लेकिन अब कब फिर से काम हो ये कहना काफी मुश्किल है. इसके अलावे लोगों ने बताया कि टेस्टिंग के लिए एक बार पानी का सप्लाई किया गया था. लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था.
ज्लद से जल्द टंकी दुरुस्त करवाने का निर्देश
पानी टंकी गिरने को लेकर तकनीकी सहायक मनमीत कुमार ने बताया कि अभी इस टंकी से जल की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई थी. कार्य प्रगति पर था. साथ ही उन्होंने बताया कि टंकी में पानी भरा नहीं होने के कारण तेज हवा में टूटकर गिर गई. इसकी जांच कर वार्ड क्रियान्वयन समिति को जल्द से जल्द टंकी को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया है.