रोहतास: सासाराम में मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद के लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है. शहर का दिल कहा जाने वाला इलाका धर्मशाला और चौखंडी बारिश के पानी के बाद झील में तब्दील हो गया.
सासाराम में लगातार हो रही बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. नगर परिषद ने शहर का कितना विकास किया ये बारिश के पानी में तैरती हुई नजर आती है. आलम यह है कि शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों और संपर्क पथों में पानी पसरा हुआ है.
इन इलाकों में जमा बारिश का पानी
बारिश के कारण शहर के धर्मशाला रोड, चौखंडी रोड, बौलिया रोड, रौजा रोड, गौरक्षणी और न्यू एरिया गीता घाट कॉलोनी के अलावा कई मुहल्लों में जलजमाव हो गया है. जहां से लोगों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, लगातार हो रही बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश ने शहर को नरक में तब्दील कर दिया है.
लोगों का जनप्रतिनिधि पर आरोप
जनप्रतिनिधियों के लाख वादों के बाद भी सासाराम शहर के लोगों को जल जमाव से निजात नहीं मिला है. अब ऐसे में लोग ऐसे जनप्रतिनिधियों को वोट देकर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जाहिर है यहां से वर्तमान सांसद छेदी पासवान और विधायक डॉ. अशोक कुमार हैं. लोगों का कहना है कि इन दोनों राजनेताओं ने शहर में जल जमाव के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
आम लोग भुगत रहे खामियाजा
बता दें कि बरसात के पहले नालियों की सफाई नहीं होने से शहर की सड़कों पर बरसाती पानी के साथ नालियों के कूड़ा-कचरे भी बह रहे हैं. नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. अगर समय रहते नालों की सफाई कर दी जाती तो तस्वीर शहर की कुछ और होती.