रोहतास : ईटवां पंचायत के शाहपुर गांव में महज 150 फीट नाली निर्माण नहीं होने से गांव के मुख्य गली में गंदा पानी जमा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
शाहपुर गांव के ग्रामीण महेंद्र सिंह, इजराइल अंसारी, मदन सिंह, महताब अंसारी, रसीद अंसारी, साबिर अंसारी, श्री कृष्णा सिंह ने बताया कि हमलोगों ने कई बार ग्राम सभा में नाली बनाने की मांग पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य से की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीओ और एसडीओ को भी आवेदन दिया गया. इधर वार्ड सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि कुछ ग्रामीण नाली बनाने का विरोध कर रहे हैं. जिसकी वजह से निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. जदयू नेता अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत के प्रतिनिधि सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.