रोहतास: जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति है. साथ ही आकाशीय बिजली से लोगों को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.
सासाराम में लगातार हो रही बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. बारिश से शहर का आलम ये है कि गलियों से लेकर मुख्य सड़क सभी जगह पानी भरा हुआ है. बारिश की वजह से शहर के धर्मशाला रोड, बौलिया रोड, रौजा रोड, गौरक्षणी न्यू एरिया, गीता घाट कॉलोनी और कादिरगंज के साथ अन्य कई मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति है. यहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नगर परिषद की लापरवाही
बरसात से पहले नालियों की सफाई नहीं होने से शहर की सड़कों पर बरसाती पानी के साथ-साथ नालियों के कूड़ा कचरा भी बहने लगता है. नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बरसात से पहले नालों की सफाई कर दी गई होती, तो शहर की ये तस्वीर नहीं होती.