ETV Bharat / state

रोहतास: सोन बराज में बढ़ा जलस्तर, गंगा में उफान की संभावना - जल संसाधन विभाग

सोन नदी में जब बराज से अधिक पानी छोड़ा जाएगा तो इससे गंगा में उफान आना निश्चित है. मुख्य अभियन्ता ने यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग व सभी कर्मी अलर्ट पर हैं.

sone dam
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:26 AM IST

रोहतास: जिले के इंद्रपुरी में स्थित सोन बराज में लगातार बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके बाद गंगा में उफान बढ़ने के आसार हैं. वहीं, रिहन्द और बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है. मध्य प्रदेश के बाणसागर के 12 फाटक खोल दिए जाने के कारण डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी जल्दी सोन बराज में पहुंचने की संभावना है.

sone dam
सोन बराज में उफान पर जलधारा

चढ़ते जलस्तर से बढ़ सकती है परेशानी
जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया कि बढ़े जलस्तर को देखते हुए पूर्वी और पश्चिमी दोनों संयोजक नहरों में फिलहाल पानी देना बंद कर दिया गया है. रिहन्द और बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है. वहीं, ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जलस्तर और बढ़ सकता है. ऐसे में बराज में पानी का दबाव कम करने के लिए सोन नदी में और पानी छोड़ा जा सकता है.

सोन बराज में बढ़ा जलस्तर

'गंगा में बढ़ेगा उफान'
सोन नदी में जब बराज से अधिक पानी छोड़ा जाएगा तो इससे गंगा में उफान आना निश्चित है. मुख्य अभियन्ता ने यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग व सभी कर्मी अलर्ट पर हैं. सभी पदाधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि सभी अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहें.

IMD की ओर से अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि आईएमडी के अलर्ट जारी करने के आलोक में मुस्तैद रहने का भी निर्देश जारी किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हर परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है.

रोहतास: जिले के इंद्रपुरी में स्थित सोन बराज में लगातार बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके बाद गंगा में उफान बढ़ने के आसार हैं. वहीं, रिहन्द और बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है. मध्य प्रदेश के बाणसागर के 12 फाटक खोल दिए जाने के कारण डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी जल्दी सोन बराज में पहुंचने की संभावना है.

sone dam
सोन बराज में उफान पर जलधारा

चढ़ते जलस्तर से बढ़ सकती है परेशानी
जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया कि बढ़े जलस्तर को देखते हुए पूर्वी और पश्चिमी दोनों संयोजक नहरों में फिलहाल पानी देना बंद कर दिया गया है. रिहन्द और बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है. वहीं, ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जलस्तर और बढ़ सकता है. ऐसे में बराज में पानी का दबाव कम करने के लिए सोन नदी में और पानी छोड़ा जा सकता है.

सोन बराज में बढ़ा जलस्तर

'गंगा में बढ़ेगा उफान'
सोन नदी में जब बराज से अधिक पानी छोड़ा जाएगा तो इससे गंगा में उफान आना निश्चित है. मुख्य अभियन्ता ने यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग व सभी कर्मी अलर्ट पर हैं. सभी पदाधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि सभी अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहें.

IMD की ओर से अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि आईएमडी के अलर्ट जारी करने के आलोक में मुस्तैद रहने का भी निर्देश जारी किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हर परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है.

Intro:Bihar Desk
report _ravi Kumar/sasaram
slug _
bh_roh_02_sone_baraaj_bh10023



रोहतास जिले के इंद्रपुरी में स्थित सोन बराज में जलस्तर लगातार बढ़ता रहा है लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है फिलहाल बराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसे गंगा में उफान बढ़ सकता है वही रिहन्द तथा बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है मध्य प्रदेश के बाणसागर के 12 फाटक खोल दिए जाने के कारण डेढ़ लाख की क्यूसेक से अधिक पानी जल्दी सोन सोन बराज में पहुंचने की संभावना है



Body:जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया कि बढ़े जलस्तर को देखते हुए पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों संयोजक नहरों में फिलहाल पानी देना बंद कर दिया गया है रिहन्द तथा बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है वही ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जलस्तर और बढ़ सकता है ऐसे में बराज में पानी का दबाव कम करने के लिए सोन नदी में और पानी छोड़ा जा सकता है

वही सोन नदी में जब बराज से अधिक पानी छोड़ा जाएगा तो इसे गंगा में उफान आना निश्चित है मुख्य अभियन्ता ने यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग व सभी कर्मी अलर्ट पर हैं सभी पदाधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि सभी अपने अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहे आईएमडी के अलर्ट जारी करने के आलोक में मुस्तैद रहने का भी निर्देश जारी किया गया है फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है हर परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है

बाइट- रामेश्वर चौधरी( चीफ इंजीनियर )शाहाबाद


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.