रोहतास: जिले के सासाराम में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए अब कहर बन रही है. इस भारी बारिश के कारण रेलवे कॉलोनी झील में तब्दील हो गई है. लोगों का जीवन ठप्प हो गया. रेलवे कॉलोनी में रह रहे कर्मचारी अब पलायन कर रहे हैं.
बारिश से डूबा रेलवे कॉलोनी
सासाराम में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है. जिसके बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया है. तो वहीं, बारिश का कहर सासाराम के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों पर भी आफत बनकर बरस पड़ी है. बताया गया है कि सासाराम का रेलवे कॉलोनी पूरी तरीके से झील में तब्दील हो गया है. रेल कर्मचारी अपने क्वार्टर में ही नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं. पानी की निकासी नहीं होने की वजह से रेलवे क्वार्टर में 2 फीट से अधिक पानी भर गया है. इससे रेलवे क्वार्टर में रहने वाले रेल कर्मचारियों के लिए अब मुसीबत बनती जा रही है.
कर्मचारी क्वाटर छोड़ने को मजबूर
रेल कर्मचारी अपने क्वार्टर को खाली कर सुरक्षित जगह पर पनाह लेने के लिए अपने घरों से सामान को लेकर दूसरी जगह जाने को मजबूर हो रहे हैं. इस बारे में एक रेल कर्मचारी ने बताया कि सासाराम में नई रेल लाइन डीएफसीसी का कार्य चल रहा है जो स्टेशन के उत्तरी दिशा में किया जा रहा है. इस कार्य के दौरान नाली की निकासी को पूरी तरीके से बंद कर देने की वजह से ही ऐसी हालत हो गई है. जाहिर है आज से नवरात्र भी शुरू हुआ है. इस दौरान रेलवे कॉलोनी में शहर का सबसे पुराना पंडाल भी बनाया जाता है. लेकिन बारिश के कहर से पूरे पंडाल को अपने आगोश में ले लिया है.