रोहतासः सासाराम में पहले चरण के मतदान के तहत वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. सासाराम के मतदान केंद्र संख्या 205 को मॉडल बूथ बनाया गया है. यहां महिला कर्मी चुनाव संपन्न करा रही हैं.
'नहीं हुआ विकास का काम'
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत पहले का मतदान शुरू हो गया है. वोट करने आए मतदाताओं ने इस बार विकास के मुद्दे पर वोट देने की बात कही. वोटरों ने बताया कि पिछले पांच सालों में विधायक ने कोई भी विकास का काम नहीं किया है.पेयजल की समस्याओं के अलावा जल निकासी की समस्या बिहार चुनाव में मुद्दा बन गई है. ऐसे में शहर के लोगों के लिए इस बार का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. कई लोगों ने कहा कि अब विधायक का बदलाव होना चाहिए.
सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. न वृद्धा पेंशन मिल रहा है और न ही बीपीएल का कार्ड बना है. -वृद्ध मतदाता
सरकार की तरफ से वृद्धा पेंशन की राशि दी जाती है, लेकिन वह इतनी कम होती है कि उसमें गुजर-बसर मुश्किल होता है. - मतदाता
तबीयत बिगड़ने से वोटर की मौत
बहरहाल बिहार विधानसभा चुनाव के तहत रोहतास जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. इस सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार राजेश कुमार गुप्ता तो दूसरी तरफ से आरजेडी के बागी नेता डॉ अशोक कुमार सिंह बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सासाराम के संझौली थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 151 पर मतदान करने गए एक वोटर की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में आज 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.