रोहतासः जिले के डालमिया नगर में श्रम संसाधन विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन और सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने दो बेरोजगार युवकों से कराया. मेले में विभिन्न राज्यों से आई लगभग 15 कंपनियों ने हिस्सा लिया.
स्टालों पर लगी भीड़
भारी बारिश के बावजूद मेले में विभिन्न कंपनियों के स्टालों पर नौकरी के लिए आए युवक और युवतियों की भारी भीड़ रही. मेले का मकसद एनसीएस पोर्टल के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है. जिससे बेरोजगार युवक और युवतियां ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से पोर्टल पर सर्च कर रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
बीकेसी ग्रुप (मुजफ्फरपुर), शिव शक्ति ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड(पटना), मौर्य मोटर्स(पटना) , नवभारत फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रंजल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड , एलआईसी(सासाराम), सैम सिक्योरिटी(पटना), एलआईसी डालमियानगर, नौजवान सिक्योरिटी(डालमियानगर), होप केयर प्राइवेट लिमिटेड एलआईसी(डेहरी) ,आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (सासाराम) कंपनियों ने नियोजन और सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में हिस्सा लिया.
वितरण किया गया नियोजन पत्र
जिलाधिकारी पंकज दिक्षित ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से नियोजन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी. अभ्यार्थी अपने मनपसंद रोजगार को आसानी से तलाश सकेंगे. उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग बेरोजगार युवाओं की सहायता कर रही है. इस बीच युवक और युवतियों को नियोजन पत्र भी वितरण किया गया.