रोहतासः जिले में चापाकल पर पानी पीने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ से खूब लाठी-डंडे चले. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
जाति सूचक शब्द कहने पर विवाद
घटना दरिगांव थाना अंतर्गत सिकरिया गांव की है. जो चापाकल पर एक युवक पानी पी रहा था. जिसे वहां मौजूद लड़के ने जाती सूचक शब्द कह कर वहां से हटने को कहा. जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के परिजन वहां जमा हो गए.
झड़प में 8 घायल
जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक पक्ष के 7 लौग और दूसरे पक्ष के एक लोग घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
दरिगांव थाना के एसआई ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराई गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.