रोहतास: जिले के नासरीगंज में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने रात में ही पूरे गांव को सैनिटाइज किया. कोरोना वायरस से लोगों की परेशानी बढ़ गई. इसको देखते हुए लोग सचेत हो गए हैं.
कोविड-19 के सफाए के लिए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने ठोस कदम उठाते हुए अपने पंचायत को कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर रात में ही सेनेटाइज किया. ग्रामीणों की ओर जनप्रतिनिधियों ने मशीन के माध्यम से फॉर्मलीन से गांव को सैनिटाइज किया. इस दौरान डोर-टू-डोर सैनिटाइज का छिड़काव किया गया. गांव की नालियों में भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. जिले के नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के अतिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विमलेश कुमार उर्फ टुन्ना सिंह के द्वारा अतिमी, मेदनीपुर, लाला अतिमी, महादेवा समेत कई अन्य गांवों को सैनिटाइज किया गया और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.
सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर हो रहा काम
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. ताकि इस वैश्विक महामारी को रोक जा सके. नासरीगंज में कई गांव को ग्रमीणों के सहयोग से किए जा रहे इस काम की चर्चा भी खूब हो रही है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन को सहयोग करने के लिए लोगों से आग्रह भी किया गया.