रोहतास: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव प्रचार को लेकर सभी दल के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे में जिले के नोखा विधानसभा अंतर्गत नासरीगंज प्रखंड के नवांव टोला में सड़क नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक का पुतला दहन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि नोखा विधानसभा की विधायक बिहार सरकार में मंत्री भी रही थी, लेकिन वादे के बाद भी उनके इलाके में सड़क नहीं बनी. जिसके कारण पूरे इलाके कीचड़ से भरा रहता है. वहीं बारिश के दिनों में आवागम पूरी तरह से ठप हो जाता है, जिससे बच्चों और महिलाओं का आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की विधायक अनीता देवी को इलाके में आए पांच साल होगा. चुनाव जीतने के बाद एक बार भी इलाके में भ्रमण तो दूर की बात है, लोगों की समस्याओं को जानने का भी प्रयास नहीं किया.
'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का नारेबाजी
बहरहाल राजद विधायक के वादा करके मुकर जाने से नाराज ग्रामीणों ने 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का नारा देकर विरोध जताया और आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही. वहीं सरकार और स्थानीय राजद विधायक अनीता देवी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.