रोहतास: जिले में बालू माफियाओं की दबंगई काफी बढ़ गई है. बालू माफिया अब आम लोगों के साथ मारपीट पर भी उतारू हो गए हैं. मामला जिले के दरिहट इलाके का है. जहां बालू माफियाओं की करतूतों से नाराज और पुलिस-प्रशासन पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर थाने का घेराव किया. नाराज लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
दरअसल, दरिहट इलाके के अर्जुन बिगहा में बालू घाट बंद कराने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में बालू माफिया अवैध बालू घाट चलाते हैं. साथ ही सोन नदी से अवैध खनन कर धड़ल्ले से दिन-रात ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई करते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते हैं.
भीड़ हटाने को लेकर हुआ बवाल
ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार को बालू माफियाओं के खिलाफ उन्होंने थाने का घेराव किया. इसके बाद पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस भी उनकी नहीं सुनते हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनसे भीड़ हटाने को लेकर मारपीट भी की.
'बालू माफियाओं के सांठ-गांठ का गलत आरोप'
वहीं, एसपी संजय कुमार ने कहा कि शराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. जिसे लेकर ग्रामीणों ने बवाल किया. उसी को शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बालू माफियाओं से पुलिस की सांठ-गांठ का आरोप निराधार है.